logo

शुभम मीना सुसाइड कांड को लेकर एसपी से मिले मीणा समाज के लोग नहीं मिला न्याय तो करेंगे आंदोलन हजारों की संख्या मे एसपी ऑफिस पहुंच लोग अखिल भारतीय मीना समाज महासभा संगठन के बैनर तले धौलपुर एसपी को सौंपा ज्ञापन

शुभम मीना सुसाइड कांड को लेकर एसपी से मिले मीणा समाज के लोग नहीं मिला न्याय तो करेंगे आंदोलन

**हजारों की संख्या मे एसपी ऑफिस पहुंच लोग अखिल भारतीय मीना समाज महासभा संगठन के बैनर तले धौलपुर एसपी को सौंपा ज्ञापन **


नाहर सिंह मीना
धौलपुर राजस्थान

19/ मार्च/2024
शुभम मीना सुसाइड कांड को एसपी से मिले मीणा समाज के लोग नहीं मिला न्याय तो करेंगे आंदोलन।
अखिल भारतीय मीना समाज महासभा संगठन धौलपुर के बैनर तले धौलपुर एसपी को सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन में बताया गया है कि कुछ लोगों द्वारा बच्चे को पिछले दो सालों से ब्लैक मेल व परेशान किया जा रहा था छात्र को इतना टॉर्चर किया गया कि छात्र सुभम परेशान होकर आत्महत्या को विवश हो गया और 15/03/2024 को छात्र ने फासी लगाकर सुसाइड कर लिया था अनुसूचित जनजाति के कक्षा-10 के छात्र शुभम मीना की मौत की ख़बर स्थानीय अखवार में प्रकाशित हुई है अखवार में प्रकाशित खवर सेल्फ एक्स्प्लनेटरी है कि किस प्रकार एक साजिस के तहत अनुसूचित जनजाती के छात्र को बर्षों तक सताया, डराया, आतंकित किया और आखिर में उसके घर में लूट की बारदात को अंजाम दिया और परीक्षा दे रहे छात्र ने मौत को गले लगा लिया।
पुलिस थाना कोतवाली धौलपुर में दर्ज एफआईआर न. 122/2024 (कापी संलग्न है) के अनुसार करीब दो साल से 1- अर्पित शर्मा 2-आकाश कुशवाह 3-गौरव पोसवाल पुत्र सरनाम गुर्जर निवासी मनियां 4-अमन त्यागी निवासी मनियां 5-धीरज पुत्र रामबाबू खटीक निवासी हाट मैदान मनियां द्वारा ब्लेक मेल व परेशान किया जा रहा था और उक्त लोगों ने शुभम को ब्लैकमेल करे हजारों रु ऐंठना और दि. 13-03-2024 को उसके हाउसिंग बोर्ड धोलपुर में घर से लाखो रुपये की लूट आश्चर्य से परे है और इस चोरी की घटना की खवर भी हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी प्रशासन को देने के बाद भी समय पर समुचित कार्यवाही नहीं करने से यह समाज दुखी और आश्चर्यचकित है।।

हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने कहा कि उक्त लोगों द्वारा ही बच्चे को ब्लैक मेल व परेशान कर डरा धमका कर आत्महत्या को विवश किया गया था

है, इसमें कोई शक नहीं है। मृतक बालक को जेब से मिले सुसाईड नोट उक्त परिस्थितियों को स्पष्ट करता है। इससे पूर्व मृतक के परिवार ने करीब 2 साल पहले भी कथित आरोपियों की पूर्व की घटनाओं से पुलिस विभाग धोलपुर के अधिकारियों को लिखित में अवगत कराया गया था लेकिन कोई भी कार्यवाही न करने का परिणाम यह है कि पुलिस विभाग और धौलपुर मीणा समाज अपने एक बच्चे को खो बैठा है। धौलपुर मीणा समाज के लोगों द्वारा जिला एसपी से निवेदन करते हुए निम्नलिखत मांगों पर उचित कार्यवाही कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही गई
( 1) अनुसूचित जाती, जनजाति, (अत्याचार निवारण), अधिनियम 1989 के प्रावधानों के तहत सख्त कार्यवाही की जाकर दोषियों को फास्टट्रेक के तहत सजा दिलवाई जाए; 2) पीडित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और 3) पीड़ित परिवार को सरकार प्रदत्त सभी लाभ दिए जायें।, यदि कोई न्यायोचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो अनुसूचित जनजाती समाज धोलपुर को आन्दोलन और धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ेगा ज्ञापन के दौरान समाज के अध्यक्ष किशन सिंह मीणा सरपंच, राजेश मीना सरपंच,रवि मीना सरपंच, रामकेश मीना सरपंच सहित तमाम प्रबुद्ध जन और भारी संख्या में युवा शामिल रहे ।

31
6963 views